कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए गौतम लुक्कड पहुंचे भाजपा मण्डल कार्यालय भानुप्रतापपुर
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर
लोकसभा चुनाव के पहले कई कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा में प्रवेश लिया है,जिसमें से कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष गौतम लुक्कड़ ने भी भाजपा में प्रवेश लिया जो आज भाजपा मण्डल कार्यालय भानुप्रतापपुर पहुंचे, कार्यालय में मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान एवं कार्यालय प्रभारी रत्नेश सिंह मण्डल महामंत्री डिगेश खापर्डे ज्वाला जैन मंडल उपाध्यक्ष अरविंद जैन प्रदीप जैन वरिष्ठ भाजपाकार्यकर्ता हम प्रकाश शिवहरे रिजवान कुरैशी लक्ष्मण कुलदीप रमलकोर्राम मेडी वरुण खापर्डे राहुल सिंह धुन्ने विजय पंजवानी ने उन्हें गमछा एवं माला पहनकर उनका स्वागत किया ।
0 Comments
Post a Comment