सर्व प्रथम सर्व शक्तिमान परमेश्वर पिता को धन्यवाद कि उसने अपनी अशीम अनुग्रह से सभी को संभाला
प्रेस विज्ञप्ति
सर्व प्रथम सर्व शक्तिमान परमेश्वर पिता को धन्यवाद कि उसने अपनी अशीम अनुग्रह से सभी को संभाला और अद्भुत रिति से ग्राम छिंदबहार,थाना परपा जगदलपुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़ के एक मसीह भाई ईश्वर कोर्राम का स्वर्गवास दिनांक 25/04/2024 के रात्रि में डिमरापाल, मेडिकल कॉलेज में हुआ था, के पार्थिव देह को पुलिस और हॉस्पिटल प्रबंधक यह कह कर कि यह व्यक्ति ईसाई धर्म को मानता है और ईसाई धर्म को मानने वालों को गॉव में दफ़न नहीं करने देंगे बोलकर रख लिए थे। उस के पार्थिव देह को उसके ही गृह ग्राम में ही दफ़न करने के लिए माननीय उच्च न्यायलय ने फैसला एक ही दिन में दिया, और आज दिनांक 28/04/2024 को पूर्ण मसीह विधि विधान के साथ दफ़न कार्यक्रम पुरे पुलिस प्रसाशन के उपस्थिति में किया गया।यह एक परमेश्वर पिता का अद्भुत कार्य है।
इस कार्य को सफलता से मुकाम तक पहुचाने हेतु ADF के टीम ( आदरणीय अधिवक्ता श्री सोनसिंह झाली जी, श्री प्रदीप सींग जी एवं हर्ष दास जी ) को सहिर्दय धन्यवाद आपके परिश्रम एवं सहयोग के लिए क्योंकि ग्रामीण मसीह भाई/बहनो के दुःख में आपका साथ में हैँ, यह बात निश्चित रुप से हिवाव बढ़ाता है। आपको साधुवाद।
इस कार्य के लिए बस्तर जिला ग्रामीण मसीह सेवा समिति के अध्यक्ष पा. हारून दास, उपाध्यक्ष पा.नुकेश बघेल, सचिव पा.गौवर्धन बघेल,सलाहकार - रेव्ह. विजय थोबी, पा. सी. आर. बघेल, संरक्षक : रेव्ह. फिलेमन कावडे, रेव्ह. संतोष समुएल एवं समस्त सदस्यों को धन्यवाद। जिन्होने अभी तक लगातार एक जुट होकर दुःखित परिवार को ढाढ़स देते हुए साथ खड़े थे।
इस कार्य में स्थानीय बेर्शबा कलीसिया के पा. सुनील जी एवं स्थानीय पासवान कमलसाय कश्यप,सोनधर कश्यप एवं समस्त विश्वासी और हमारे बी. जे. ग. म. सेवा समिति के समस्त पासवानों को एवं जन जाति समिति के समस्त आदरणीय पासवानों को जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किये, आप सभी को धन्यवाद एवं साधुवाद।
आप सभी के प्रार्थना एवं सहयोग से यह कार्य हो सका है।आप सभी से अनुरोध है, आगे भी एक जुट होकर परमेश्वर पिता से प्रार्थना करते हुए आगे बढ़े, निश्चय परमेश्वर पिता हमारा सहायता करेंगे
0 Comments
Post a Comment