संबलपुर शक्ति के अंतर्गत ग्राम बांसला में महिलाओं का किया गया श्रीफल भेंट कर सम्मान

0

TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट

भानुप्रतापपुर
भानुप्रतापपुर मंडल शक्ति केंद्र संबलपुर के बुथ बांसला क्रमांक 73 में महतारी वंदन कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओ का मोदी जी के तरफ से सम्मान किया गया, महिलाओ में भारी जोश एवं उत्साह देखा गया,और मोदी जी के विकास कार्यों की जानकारी महिलाओं को दी गई, और हमारे कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय प्रत्याशी भोजराज नाग जी के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी को वोट देने के लिए महिलाओं  से कहां गया, इस कार्यक्रम में उपस्थिति रहे , कांकेर लोकसभा प्रभारी निखिल राठौड़,शक्ति केंद्र प्रभारी ललित गांधी, भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक संतोष बाजपेयी,सगन भुआर्य ,शिवचरण नायक, कमल जैन, चिंटू देहारी,महिला समूह से शारदा जैन सीमा त्रिशुनिया लता तिसुनिया, सुमित ,शीला बाई, रामिन बाई, शिवकली भुआर्य , पदमा टांडिया,  केवन्तीन तिसुनिया, सुनीला बाई, अमिलाबाई, गौतरईन बाई एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment