जैन समाज के द्वारा महावीर स्वामी जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जैन समाज के द्वारा
आज दिनांक २१/०४/२४ दिन रविवार को महावीर जन्मोत्सव के रूप में संपूर्ण भारतवर्ष में धूम धाम से मनाया गया ।
आज सकल जैन श्री संघ संबलपुर में भी भव्य बरगोड़ा निकाला गया ,
जैन श्री संघ संबलपुर के स्वर्गीय तपसीराज भिखमचंद जी संचेती जो साल में हर बार कम से कम ३० दिन का उपवास रखते थे उन्हीं से सुपुत्र श्री प्रकाश चंद जी संचेती विगत ५५ वर्ष से रात्रि भोजन का त्याग कर रहे है साथ ही पिछले ४० वर्षों से जमीकंद का त्याग करके जिन्शाशन की शोभा बड़ा रहे है
ऐसे ऐसे त्याग करके जैनियों की शान को बड़ा रहे है साथ ही संबलपुर में १० बहनों ने अपने जीवन को सय्यम के पथ पर आगे जा कर दीक्षा ग्रहण कर भगवान महावीर के बताये हुए रास्ते पर चल रहे है।
0 Comments
Post a Comment