प्रेक्टीसिंग मांझापारा हाई स्कूल का 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा... प्राचार्य अनिता दत्ताराय, शिक्षकों एवं छात्रों के लिए विशेष उपलब्धि

0

 

शसकीय कन्या हाई स्कूल प्रेक्टीसिंग मांझापारा के कक्षा 10 वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा। कुल 29 छात्र-छात्राएँ परीक्षा में प्रवेशित हुये थे जिनमें से 12 छात्र-छात्राएँ प्रथम श्रेणी में, 16 छात्र-छात्राएँ, द्वितीय श्रेणी में तथा 1 छात्र तृतीय में उत्तीर्ण हुये और कुल 29 छात्र-छात्राएँ उत्तीर्ण होकर अगली कक्षा में प्रवेश लेगें। 

 कक्षा में सकीना बानों 78% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, दूसरे स्थान पर 75.16%अंक प्राप्त कर खुशबू पारकर दूसरे स्थान पर रही एवं तृतीय स्थान पर तनीषा देवागंन रही जिनका प्रतिशत 74.33% रहा।

 प्रेक्टीसिंग स्कूल कांकेर नगर का प्रसिद्ध एक बहुत ही पुराना स्कूल है। जहाँ पर कांकेर के गणमान्य नागरिक अपनी शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त किये है। 

कन्या हाई स्कूल प्रेक्टीसिंग मांझापारा में अत्यंत ही उत्साहजनक उपलब्धि के लिये प्राचार्य श्रीमती अनिता दत्ताराय के मार्गदशर्न एवं व्याख्याता विज्ञान शिक्षक पी.के. विश्वास, हिन्दी के व्याख्याता गोपालरामजैन, सामाजिक विज्ञान के व्याख्याता श्रीमती कृष्णा नाग, अंग्रेजी शिक्षक के व्याख्याता रश्मि चतुर्वेदी, संस्कृत के व्याख्याता लीना ओट्टी एवं धीरज कुमार रजक के गणित विषय के उत्कृष्ठ शिक्षण से विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा। 

 शत् प्रतिशत परीक्षा परिणाम से पालक, छात्र, शाला समिति के सदस्य एवं इस क्षेत्र के नागरिकों ने शाला परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment