शिव सेना प्रदेश महासचिव चन्द्रमौली मिश्रा चुनाव प्रचार करने पहुंचे मुंबई

0

 


TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट

भानुप्रतापपुर महाराष्ट्र मुंबई में हो रहे लोकसभा चुनाव के प्रचार में छत्तीसगढ़ से शिवसेना कार्यकर्ताओं का एक दल मुंबई पहुंचकर शिवसेना प्रढत्याशियों के प्रचार में मुंबई में विभिन्न इलाकों में घर-घर जाकर प्रचार कर रहा है। और सभा लेकर ,रोड शो कर शिवसेना प्रत्याशियों को विजय बनाने हेतु निवेदन कर रहा है। इसी दौरान धारावी में शिवसेना महा विकास आघाडी के प्रत्याशी के रोड शो में सम्मिलित होकर ,आम सभा को संबोधित करते हुए शिवसेना नेता चंद्रमौली मिश्रा ने कहा कि आम जनता देश से महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, तानाशाही, जातिवाद ,सांप्रदायिकता खत्म करने हेतु , बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा प्रदत्त संविधान को बचाने हेतु महा विकास अधाड़ी ,इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीताए और देश मे इंडिया गठबंधन जब आएगी तो गरीबी, भुखमरी ,बेरोजगारी ,सांप्रदायिकता ,तानाशाही खत्म करेगी। देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद महिलाओं को प्रतिवर्ष ₹100000 मिलेगा ।देश में युवाओं को रोजगार मिलेगा ।किसानों को उनके फसल का सही दाम मिलेगा एवं देश की आम जनता खुशहाल होगी। इसलिए आने वाले 20 तारीख को मतदाता भाइयों बहनों महा विकास आघाडी के प्रत्याशियों को अपना अमूल्य मत देकर इंडिया गठबंधन को मजबूत करें।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment