कांकेर की शिल्पा साहू ने प्लस साइज सुपर मॉडल फैशन शो प्रतियोगिता, रायपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया

0

कांकेर :- छत्तीसगढ़ में पहली बार प्लस साइज सुपर मॉडल कॉम्पिटिशन का आयोजन हुआ,जिसमें कांकेरशहर की शिल्पा साहू ने पार्टिसिपेट किया , इसके अलावा उन्हें क्रिएटिव ड्रेस का टाइटल मिला, यह पहली बार है कि छत्तीसगढ़ में ऐसा अनोखा कॉम्पिटिशन कार्यक्रम रखा गया था । जहां प्लस साइज के लोगो को भी अपने क्रिएटिविटी दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया, और बिना अभद्रता के फैशन शो प्रतियोगिता कैसे जीता जा सकता है ये शिल्पा साहू ने अपनी रचनात्मक आईडिया से दिखा दिया , कार्यक्रम Fdca द्वारा वृंदावन हॉल में आयोजित किया गया 

शिल्पा साहू एक सोशल वर्कर के साथ ही साहू समाज,युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ की प्रदेश उपाध्यक्ष भी है । शिल्पा साहू ने कहा कि फैशन शो केवल सुंदरता के लिए नही है ,उसमे किये जाने वाले प्रश्नों से आपके व्यक्तित्व और अनुभव का भी पता चलता है।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment