विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी जी ने किया पुल का निरीक्षण
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी जी का भानुप्रतापपुर विधानसभा में एक अलग ही पहचान है।
अपने क्षेत्र में सर्वाधिक दौरे और अपने कार्य कुशलता से लोगो से आसानी से मिल जाती है और सभी आम जनता के निमंत्रण पर उनकी गम और खुशी में शामिल होती है।
कल अपने कोरर प्रवास के दौरान निर्माण कार्यों पर भी उनका नजर था।
आज फिर वही देखने को मिला बैजनपुरी प्रवास के दौरान ग्राम घोड़दा और जामपारा के बीच बन रहा पुल को देखने रुकी और इस पुल के ठेकेदार की मुंशी से पूरी जानकारी ली इस पर उन्होंने पूछा बरसात के पहले बन जायेगा जिस पर मुंशी ने अतिशीघ्र पूरा करने की बात कही।
इससे पूर्व सलीहापारा प्रवास के दौरान हेटारकसा से मरकाटोला दूरी 4.50 किलोमीटर लगत 3.93.93 जिसका कार्याआदेश हो चुका था अब तक चालू नही होने पर अधिकारियों से बात किए।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष सुनाराम तेता जोन कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अकरम कुरैशी जिला सयुक्त महामंत्री गणेश सोनी मंडी उपाध्यक्ष सुन्हेर गजेंद्र विजय नेताम समरेश शोरी आदि उपस्थित थे।
0 Comments
Post a Comment