बैंक के गार्ड पर आदिवासी युवक ग्राहक से बदसलूकी का आरोप

0

 


TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*


*भानुप्रतापपुर*

भानुप्रतापपुर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा एक आदिवासी युवक ग्राहक से बदतमीजी करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त ग्राहक 20 मई को बैंक में किसी काम से गया था। इस दौरान बैंक के गार्ड ने उससे बदतमीजी कर मारने पीटने की धमकी दिया। युवक ने अपनी शिकायत बैंक ब्रांच मैनेजर से किया है।

शिकायतकर्ता दुर्गेश्वर मंडावी संजय पारा चोगेल निवासी ने शिकायत में बताया है कि उसका खाता नम्बर भारतीय स्टेट बैंक में है। उन्होंने पास बुक में इंट्री कराने गया था। मशीन चालू नही होने पर बैंक में मौजूद गार्ड एसबी सिंग से पूछा की मशीन कब चालू होगा इतने में गार्ड ने चिल्लाते हुए युवक के साथ दुर्व्यवहार कर बैन्क से बाहर निकाल दिया। और गार्ड ने मारने की भी धमकी दिया है। युवक ने इसकी जानकारी अपने मुहल्ले वासियों डिगेश खपर्डे, राजीव श्रीवास एवं संजू नेताम को बताया जिसके बाद में उन्होंने अपनी शिकायत शाखा प्रबंधक से किया है।बता दें कि इससे पहले भी बैंक के सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा ग्राहकों से बदसलूकी का मामला सामने आ चुका है।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment