भाजपा समर्थक सक्षम संघठन द्वारा हिन्दू धर्म व हिन्दू महिलाओ का अपमान करने का झूठा आरोप के शिकायत पर हजारो की संख्या मे कांग्रेसी नेता नरेन्द्र भवानी

0
प्रेस विज्ञप्ति
भाजपा समर्थक सक्षम संघठन द्वारा हिन्दू धर्म व हिन्दू महिलाओ का अपमान करने का झूठा आरोप के शिकायत पर हजारो की संख्या मे कांग्रेसी नेता नरेन्द्र भवानी नें बस्तर पोलिस के पास रखा अपना पक्ष, कहाँ आरोप है झूठा,झूठा शिकायत रद्द करने की करें कृपा,माहौल खराब करने का किया जा रहा है प्रयास, नाम बदनाम कर, धर्म की झूठी राजनीति हो रही है, है चिंता का विषय - नरेन्द्र भवानी /छ.ग.यु.म./कांग्रेस नेता

मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व कांग्रेसी नेता मूलनिवासी नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी कर बताया है की, दो दिन पूर्व सक्षम संघठन जो की भाजपा समर्थक संघठन है, उनके द्वारा सोशल मिडिया मे मेरे द्वारा एक पोस्ट को शेयर करने पर,हिन्दू धर्म का अपमान व महिलाओ का अपमान करने जैसा झूठा आरोप लगाते हुवे मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया गया था, जिसके बाद कल दिनांक 31 जून को बयान हेतु थाना कोतवाली मे बुलाया गया था, किन्तु किसी कारण वर्स थाना नहीं जा पाया

भवानी नें आगे कहाँ है,की आज दिनांक 1 जून को अपने सभी समर्थको के साथ किया बैठक हजारो की संख्या मे लोग हुवे उपस्थित,वही मामले को लेकर बस्तर पुलिस अधिक्षक जी के पास जाके अपनी बेगुनाही का रखा पक्ष,किया निवेदन झूठे शिकायत को रद्द करने का,और हमें पूरा भरोसा है देश के कानून संविधान पर न्याय पालिका पर, न्याय जरूर मिलेगा

मामले मे भवानी नें कहा है, की धर्म संघठन की आड़ मे बस्तर के शांत माहौल को धर्म के नाम पर उकसाने का प्रयास सभी वर्ग के लिए बिलकुल भी उचित नहीं है, मुझपर हिन्दू धर्म का अपमान महिलाओ का अपमान का गंभीर झूठा आरोप लगाते हुवे किया गया शिकायत बेहद निचे स्तर का सेच है, खांस कर मै जिसका नाम मे ही भवानी शब्द है,क्यूँ कर मै हिन्दू धर्म व हिन्दू धर्म मानने वाले महिलाओ का करूँगा अपमान, बावजूद झूठा आरोप लगाकर किया गया नाम बदनाम बेहद शर्मनाक कृत्य,सभी आरोप का मै खंडन करता हूँ, सभी वर्ग सम्मानीय है, सभी वर्ग के महिलाए सम्मानीय है, मैंने अपने किसी भी पोस्ट मे ऐसा कुछ नहीं लिखा, शिकायत कर्ताओ के ऊपर जांच पोलिस प्रशासन को करना चाहिए की कौन माहौल को धर्म के नाम पर अशांत करने का प्रयास कर रहा है, ताकि यह सब कृत्यो पर अंकुश लग सकें

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment