गांवो के सभी मसीही मानने वाले लोगो को अपने हक के भूमि पर खेती नहीं करने, सार्वजनिक बोरिंगो से पानी का स्तेमाल नहीं करने का मौखिक फरमान किया गया है जारी, समाजिक बहिष्कार जैसा है कृत्य,गैर संवैधानिक,गैर कानूनी कार्य, बस्तर जिला प्रशासन लेवें संज्ञान

0
*प्रेस विज्ञप्ति*
*भाजपा राज मे बस्तर जिले के तोकापाल ब्लॉक ग्राम कलेपाल व आस पास के गांवो के सभी मसीही मानने वाले लोगो को अपने हक के भूमि पर खेती नहीं करने, सार्वजनिक बोरिंगो से पानी का स्तेमाल नहीं करने का मौखिक फरमान किया गया है जारी, समाजिक बहिष्कार जैसा है कृत्य,गैर संवैधानिक,गैर कानूनी कार्य, बस्तर जिला प्रशासन लेवें संज्ञान करें समस्या का समाधान, अन्यथा करूँगा 10 जून को मौलिक अधिकार बचाओ का आंदोलन :- नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. म./कांग्रेस पार्टी*

*मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व कांग्रेस पार्टी के नेता नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी कर कहा है की, ग्राम कलेपाल, गाडमगुडा, ककनार, के पीड़ित लोग मुलाकात कर बताए अपनी समस्या और समस्या है बहुत गंभीर, वही भवानी नें कहा है की भाजपा के राज मे बस्तर जिले के कइयों जगहों मे मसीही मानने वालों के मौलिक अधिकारो का हो रहा है हनन जो चिंता का है विषय*

*भवानी नें कहा है की वर्तमान मे आज की स्थिति मे खेती बाडी का सीजन है, और इन्ही फसल के साहरे लोग अपना साल भर जीवन भरण पोषण करते है, और ऐसे स्थिति मे भरे सीजन मे अगर खेती करने पर दबंगई तरीके से जबरन रोक लगानें का करेंगे प्रयास तो पीड़ित व्यक्ति अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे, जबकि यह देश संविधान से चलता है, बावजूद भाजपा राज मे इस प्रकार के हो रहें है कृत्य, बेहद चिंता का विषय है*

*भवानी नें कहा है समस्या का करें समाधान जिला प्रशासन, अन्यथा 10 जून को मौलिक अधिकार बचाओ का करूँगा हजारों समर्थको के साथ आंदोलन जिसका सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी*

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment