ग्राम पंचायत कुरुसपाल के सुदापाल मे पहुंचे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व कांग्रेसी नेता नरेन्द्र भवानी सभा मे कहे सभी एक साथ रहिये, संघटित रहिये इसी मे है ताकत - छ. ग. यु. म./कांग्रेस पार्टी

0
प्रेस विज्ञप्ति
ग्राम पंचायत कुरुसपाल के सुदापाल मे पहुंचे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व कांग्रेसी नेता नरेन्द्र भवानी सभा मे कहे सभी एक साथ रहिये, संघटित रहिये इसी मे है ताकत - छ. ग. यु. म./कांग्रेस पार्टी

मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व कांग्रेस पार्टी के नेता नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी कर कहा है की आज ग्राम पंचायत कुरुसपाल के सुदापाल मे, जहां मेरे साथ अनुचित जनजाति समाज कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे व मोहसिन खान भी रहें शामिल सभा मे हुवा उपस्थित सभा मे सदस्यों से कहा रहें संघटित, जागरूक ताकि कोई आपका संवैधानिक अधिकारो का हनन ना कर संके

वही भवानी नें कहा है की यह सभा के ख़त्म होते ही दर्जनों नें कइयों शिकायत अपनी समस्या पर हमें समाधान किये अपील, इलाका मे जमीन कब्जे को लेकर भारी समस्या बड़ी हुई है, जिला प्रशासन को ऐसे मामले मे ध्यान देना चाहिए, समय समय मे तहसीलदार पटवारी के माध्यम से सिवीर लगा ऐसे मामले मे तत्काल समाधान कर आम जनता को राहत देने का कार्य करना चाहिए खैर हम सभी के शिकायतो पर जल्द ही समाधान हेतु सम्बंधित अधिकारी से करेंगे मुलाक़ात

मेरे साथ उपस्थित :- अनुसूचित जाती कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे, मोहसिन खाना, जीतू जी, जनक जी, के के बघेल जी, समीर जी, एवं अन्य साथी समर्थक उपस्थित रहें

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment