ग्राम पंचायत लेंड्रा मे वर्ष 2023-2024 के अंतर्गत केवल 6 माह मे ही लगभग 30 लाख रुपय से जय्दा कार्यो पर भुगतान का खुलासा एवं कई कार्य पर हुवे भुगतान जांच का विषय क्या सम्बंधित विभाग करेगा जांच?

0
बस्तर संभाग /दरभा ब्लॉक :- ग्राम पंचायत लेंड्रा मे वर्ष 2023-2024 के अंतर्गत केवल 6 माह मे ही लगभग 30 लाख रुपय से जय्दा कार्यो पर भुगतान का खुलासा एवं कई कार्य पर हुवे भुगतान जांच का विषय क्या सम्बंधित विभाग करेगा जांच?
 *अब देखना यह होगा क्या साल 2024 के मात्र 6 माह मे ही क्या सही मे यह लाखों के कार्य किये गए ? ग्राम पंचायत लेंड्रा मे क्या होगा जांच का विषय? इसका फैसला भी वही ग्रामीण करेंगे !*

*आइये जानते है बस्तर संभाग चिफ बियुरो नरेन्द्र भवानी की कलम से - ग्राम पंचायत लेंड्रा के अंतर्गत की कुछ विशेष बातें है ! यह पंचायत वित्तीय मदो से कार्य के नाम पर गड़बड़ी करने का कई आरोप लगे है ! कई आरोप सही भी पाए गए, बावजूद कोई जिम्मेदार अधिकारी यहाँ अपना जिम्मेदारी से काम नहीं किया !  या यु मान लो की हो रहें गड़बड़ी पर मौन हो गए आखिर क्यूँ ? यह भी जांच का विषय, किन्तु ऐसे करने से इसका अच्छा खांसा नुकसान गांव के भोले भाले जनता को हुवा, आज भी पेयजल, चलने को अच्छे सड़क, गांवो के मोहल्लो मे अंधेरों का कब्ज़ा, पात्र लोगो का पेंशन की समस्या, तो सरकारी भवनो मे लिपापोती अन्य कार्यो पर खर्च का मात्र सिलसिला कार्य हुवा या भी नहीं किसी को कुछ नहीं पड़ी देखना,होगा क्या अब इस खुलासे के बाद अब वर्ष 2023-2024 मे इन कार्यो का ईमानदारी से सम्बंधित अधिकारी करेगा जांच.*

*आइये देखते है इस वर्ष ग्राम पंचायत लेंड्रा मे हुवे कार्यो के नाम*

*(1)  सडक मरम्मत (2) मिट्टी मुरुम पटाई (3) मजदूरी भुगतान (4) नालाबंधन कार्य (5) पेंशन राशि भुगतान (6) आंगनबाडी भवन मे रनिंग वाटर हेतु भुगतान हर साल पंचायत भवन मे मानो वाटर रनिंग का सिस्टम लगता है और लाखों का हो जाता है भुगतान (7) नाली निर्माण मे सीमेंट, ईटा, गिट्टी, रेती हेतु भुगतान (8) किचन शेड निर्माण (9) पाईप लाइन हेतु मोटर और पाईप खरीदी पर भुगतान (10) प्राथमिक शाला मे रनिंग वाटर हेतु भुगतान (11) नल जल पाईप लाइन मरम्मत हेतु भुगतान (11) टैप नल कनेशन मरम्मत पर भुगतान (12) बाउंड्री निर्माण पर भुगतान (13) प्राथमिक शाला भवन मरम्मत पर भुगतान* 

 *इस वर्ष इन्ही कार्यो पर हो चुके है लगभग - 30 लाख से ऊपर का भुगतान इतना बड़ा रकम का भुगतान ग्राम पंचायत लेंड्रा के विकास मे लग चुके है,केवल इसी वर्ष के कार्यकाल मे !*

*टॉप न्यूज़ छत्तीसगढ़ के अगले एक्सीपोज मे जल्द ही इन सभी कार्यो का कितना भुगतान, किस योजना अंतर्गत कितना भुगतान, किस कार्य के नाम पर किस दिनांक पर किसको भुगतान,एक एक बिल वाउचर का करेंगे खुलासा - तब तक आप हमारे इस खबर को अपने साथियों के साथ शेयर जरूर करें*

*टॉप न्यूज़ छत्तीसगढ़ हमारे बस्तर संभाग के तमाम ग्रामीण पाठको से अपील करता है, क्या आप भी अपने ग्राम पंचायत के तमाम कार्यो का एक्सपोज चाहते है,तो हमें करें व्हाट्सप इस नंबर पर करें - आपका नाम, आपके पंचायत का नाम, आपके ब्लॉक जनपद का नाम, 7000043232 - नरेन्द्र भवानी - बस्तर संभाग चिफ बियूरो*

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment