मोटर सायकल चोर हुआ, गिरफ्तार

0
मोटर सायकल चोर हुआ गिरफ्तार 
थाना ईरागांव के अंतर्गत रूप सिंह मांडवी निवासी स्कूल पर ग्राम परली ने थाना में आकर लिखित आवेदन दिया था जिसमें स्वयं की मोटरसाइकिल C D डीलक्स सीजी 19 B A 2795 दिनांक 30 4.24 को अपने घर के आंगन में सुबह देखा तोगाड़ी नही दिखा, किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गया था प्रार्थी के लिखित आवेदन पर धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, जिस प्रकार प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोंडागांव श्री वाय अक्षय कुमार के निर्देश तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंडागांव श्री रुपेश कुमार डांडे के मार्गदर्शन एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी ईरागांव गोपेंद्र पटेल के नेतृत्व में थाना ईरागांव स्टाफ से पुलिस टीम बनाकर घटना दिनांक से लगातार चोरी किए गए मोटर सायकल के संबंध में पतासाजी किया जा रहा था प्रकरण में पता तलाश के दौरान पता चला कि ग्राम बाड़ागांव का समझु राम पोटाई  उक्त चोरी के मोटर सायकल से कुछ दिन पहले घूम रहा था, विवेचना दौरान हमराह स्टाफ के साथ समझु राम पोटाई का पता तलाश किया गया जो ग्राम नयापारा बेलगाव में अपने जीजा के घर में मिला आरोपी से चोरी किए गए मोटर सायकल के बारे में पूछताछ करने पर समझु पोर्टल द्वारा मोटरसायकल को चोरी करना स्वीकार किया गया एवं आरोपी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर आरोपी के कब्जे से चोरी हुआ मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 19 BA 2 7 9 5 को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से आरोपी को दिनांक 14.06.2024 को 12:10 में विधिवत गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया, संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक गोपेंद्र पटेल थाना प्रभारी इरागांव सउनि. विष्णु राम नरेटी, 302 दुःखु राम मंडावी, आर. 598 हीरालाल पोयम आर.624 मनजीत पोयाम, आर. 816 रामलाल मंडावी आर. 2032 बालसिंग यादव सराहनीय योगदान रहा।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment