छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिव सेना नेता ने तेंदुपता मजदूरी की नगद भुगतान करने की मांग
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर दुर्गकोदल शिवसेना नेता सुखचंद मंडावी ने प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय से मांग किया गया है। कि क्षेत्र में विभिन्न विभागों में हो रहे कार्यों का श्रमिकों को नगद भुगतान किया जाए ।क्योंकि क्षेत्र में कई जगह पर नेट नहीं रहता, कई जगह पर बैंकों से काफी दूरी है। कियोस्क सेंटर वाले हितग्राहियों का अनाप-शनाप पैसा काट लेते हैं। जिसके कारण एक-दो दिन काम किए हुए लोगों को भी दुर्गकोंदल जाना पड़ता है ।पैसा निकालने के लिए। दुर्गकोंदल में भी कई बार नेट नहीं रहता जिसके कारण उन्हें भुगतान नहीं मिल पाता और वह जितना काम नहीं किए रहते हैं उससे ज्यादा उनका अनावश्यक पैसा , समय और श्रम दोनों खर्च होता है ।जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ती है। क्षेत्र के श्रमिकों की समस्याओं को देखते हुए प्रशासन क्षेत्र में तेंदूपत्ता के बचे हुए भुगतान एवं वन विभाग, अन्य विभागों द्वारा कराया जाए रहे कार्यों का नगद भुगतान करने का कष्ट करें।
0 Comments
Post a Comment