Breking -नारायणपुर नक्सल मुठभेड़ में बड़ा खुलासा, मारे गए सात नक्सलियों में से 6 नक्सली थे इनामी -
नारायणपुर में सिक्योरिटी फोर्स के बड़ी सफलता हाथ लगी है. शुक्रवार को नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को मौत की नींद सुला दिया. इस नक्सल एनकाउंटर में बड़ा खुलासा हुआ है. मारे गए सभी सात नक्सलियों में से 6 नक्सली इनामी बताए जा रहे हैं. इस बात की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है.
मारे गए 6 नक्सलियों की हुई पहचान: सुरक्षा बलों ने मारे गए 6 नक्सलियों की पहचान कर ली है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें कई खुलासे किए. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि मारे गए 6 नक्सलियों में तीन महिला माओवादी भी शामिल है. जिनमे दो पीएलजीए कंपनी नंबर 6 के कमांडर थी.
"जिन 6 नक्सलियों की पहचान हुई है. उनमें मासिया उर्फ मेसिया मंडावी शामिल हैं. इसके अलावा स्नाइपर टीम की कमांडर और प्लाटून नंबर 2 सेक्शन कमांडर रमेश कोर्राम हैं. डिप्टी कमांडर सन्नी उर्फ सुंदरी और साजंती पोयाम हैं. ये सभी पीएलजीए कंपनी नंबर 6 के सदस्य हैं. इन चारों पर आठ आठ लाख रूपये का इनाम घोषित है. बाकी दो अन्य नक्सलियों की पहचान जयलाल सलाम और जननी के रूप में हुई है. जयलाल पर पांच लाख रुपये का इनाम था. जबकि जननी पर एक लाख रुपये की इनाम घोषित है" : सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर
0 Comments
Post a Comment