प्राथमिक शाला तहकानटोला संकुल बड़ेपिंजोडी 01
प्राथमिक शाला तहकानटोला संकुल बड़ेपिंजोडी 01
आमाबेड़ा – वन महोत्सव के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षरोपड़ कर किया गया ! शाला प्रबंधन समिति एवम महिला स्व . सहायता समूह के द्वारा न्योता भोज का कार्यक्रम किया गया ! प्रधानाध्यापक श्री घनश्याम पटेल जी के जन्मदिवस के पवन पर्व के अवसर पर नव प्रवेशी बच्चों को कापी एवम सभी बच्चों को चॉकलेट खिलाकर मुंह मीठा किया तथा महिला स्व . सहायता समूह के अध्यक्ष श्री मति संगीता मांडवी सचिव श्री मति सावित्री गावड़े एवम रंजनी टेकाम कंदरो बाई कावड़े सहायक शिक्षक रोहित कुमार राठिया व स्वीपर संकु राम रसोइया ढुखू राम टेकाम तथा संकुल समन्यवक श्री इतवारू नेताम शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री बिसराम मांडवी उपस्थित थे! कार्यक्रम का संचालन घनश्याम पटेल सर के द्वारा किया गया ! और आभार प्रदर्शन महिला स्व. सहायता समूह के अध्यक्ष महोदया श्री मति संगीता मांडवी के द्वारा किया गया!
0 Comments
Post a Comment