संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव संकुल केंद्र नागरबेड़ा 02 सत्र 2024 - 25 का आयोजन डोंगरीपारा चंगोड़ी में किया गया

0


आमाबेड़ा 
संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव संकुल केंद्र नागरबेड़ा 02  सत्र 2024 - 25 का आयोजन  डोंगरीपारा चंगोड़ी में हुआ कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत चंगोड़ी के सरपंच श्रीमती रतोती कोमरा एवं विशेष अतिथि श्री रैजू नरेटी पूर्व सरपंच  टिमनार , श्री मनोहर यादव भाजपा मंडल महामंत्री, श्री तुलसी कोमरा,संकुल अंतर्गत सभी स्कूल के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष , श्री राजू राम यादव प्र पाठक मा शाला टिमनार, एवं समस्त वार्ड पंच , ग्राम पटेल, ग्रामीण- जन , माताओ, पालको की एवं संकुल समन्वयक श्री चित्र कुमार साहू, वरिष्ठ शिक्षक श्री महेश मंडावी, श्री मानु राम मंडावी प्र पाठक मा शाला कुहपारा, श्रीमती संतोषी कुंजाम प्र पाठिका मा शाला कुर्रुटोला एवं प्रभारी प्र पाठिका श्रीमती अहिमंती नेवारे एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ एवं बच्चों की गरिमामयी उपस्थिति मे मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना एवं प्रा शाला डोंगरी पारा के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करके किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ललित कुमार बघेल संकुल प्राचार्य नागरबेड़ा द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन श्री टुमन  लाल साहू प्रभारी प्र. पा. प्रा. शाला चंगोड़ी के द्वारा किया गया। 

 जिसमे कक्षा 1 ली एवं 6 वी मे प्रवेश लेने वाले बच्चों का गुलाल व पुष्प गुच्छ से स्वागत कर मिठाई खिलाकर पुस्तक एवं गणवेश प्रदान कर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात मा शाला कुहपारा के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

सम्मानीय अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन मे शिक्षा के महत्व एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओ के बारे मे विस्तार से बताया गया। 
अंत मे श्री मानू राम मंडावी प्र. पा. मा. शाला कुहपारा के द्वारा शिक्षा गुणवत्ता के बारे मे चर्चा  कर एवं सभी का  आभार प्रगट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment