भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा कांकेर के कर्मचारी एवम अधिकारियों ने " एक जीवन रोपो" अभियान चलाया

0



कांकेर :- भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा कांकेर के कर्मचारी एवम अधिकारियों ने मिलकर केंद्रीय कार्यालय द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार वृक्षारोपण अभियान " एक जीवन रोपो" के तहत ख्रीस्तु ज्योति विद्यालय कोदागांव व डिवाइन स्कूल मरकाटोला में जाकर पर्यावरण के संबंधी प्रदूषण व लगातार हो रहे वृक्षों की कटाई से हो रहे दुष्प्रभावों के बारे में व वृक्षारोपण से होने वाले लाभ से बच्चो को अवगत कराया गया और बच्चो के ही साथ मिलकर वृक्षारोपण के अभियान को सफल बनाया गया स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक एवम अन्य कर्मचारीगण द्वारा पूरा योगदान रहा ,शाखा से सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्याम सुंदर ध्रुव,कर्मचारी श्री भुराज़ कहार, विकास अधिकारियों मे आयुष , प्रबीर,देवेंद्र एवम अभिकर्ता में अनिल साहू व सूरज अहीर शामिल हुए , एवम सभी ने मिलकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया ।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment