छत्तीसगढ़ में शिवसेना के 40 वर्ष पूर्ण होने पर लगाएं जगह जगह पेड़

0

कांकेर :- शिवसैनिको ने धुमधाम से मनाया स्थापना दिवस | छत्तीसगढ़ शिवसेना के 40 वर्ष पुरे होने पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा पुरे प्रदेश भर मे साफ सफाई,फल वितरण,वृक्षारोपण व रक्तदान जैसे विभिन्न जन हितार्थ कार्य किया जा रहा है | शिवसेना युवासेना प्रदेश महासचिव व बस्तर संभाग प्रभारी हर्ष शर्मा ने बताया की 14 जुलाई 1984 को ही प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने अविभाजित मध्य प्रदेश मे छत्तीसगढ़ शिवसेना की बुनियाद रखी थी जिसके बाद छत्तीसगढ़ शिवसेना राम मंदिर निर्माण आंदोलन से लेकर पृथक छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण आंदोलन मे अहम भूमिका मे थी उसी संघर्ष को याद करते हुए आज शिवसैनिको द्वारा सुबह नगर के सार्वजनिक स्थानो पर साफ सफाई किया गया | उसके पश्चात जिला अस्पताल मे मरीजों को फल वितरण व रक्तदान किया गया | उसके पश्चात शिवसैनिको द्वारा नगर के सभी उद्यानों मे फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया कर शिवसैनिको ने वन व खनिज संपदा को संरक्षित रखने का संकल्प लिया | दानेश कोर्राम ने बताया 14 जुलाई से 15 अगस्त तक पुरे जिले भर मे 1000 फलदार वृक्षों का पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है | कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शिवसेना जिला महासचिव संतोष यादव,विधानसभा अध्यक्ष दानेश कोर्राम,नगर अध्यक्ष लोकेश साहु,उपाध्यक्ष समृद्ध शर्मा,दिलीप यादव,हर्ष मरकाम,निखील पांडेय,लोकेश बघेल,राज सरकार,कपिल विश्वकर्मा,शुभम सिन्हा,अनिल मरकाम,अकाश गजबिये,सोमेश पांडेय,सुर्यकांत भास्कर,हिमांशु मंडावी,रमन,लंकेश वट्टी,अक्षय पटेल,राहुल व अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे |

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment