जागृति सेवा संस्था ने ग्राम रावस में लगाएं पेड़
कांकेर जिले मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर वनआंचल ग्राम रावस में पैसाकानून, FRA कानून के तहत वर्ष 20,21 मे सामुदायिक वन संसाधन 1638. सीएफआर प्राप्त क्षेत्र पांच एकड़ भूमि में पौधा रोपण कार्य ग्राम सभा द्वारा निमय बना कर पौधे की देख रेख,वा बाउंड्री वॉल, प्रबंधन का कार्य,और कुछ जंगलों को चराई रोकने,आग से बचाने का सर्वसम्ति प्रस्ताव पारित कर कार्य किया जा रहा है। जिसमें लगभग डेढ़ एकड़ में 400 मिश्रित फलदार पौधे, आंवला 82, आम 60,काजू60, कटहल 43, जामुन 20 राय जाम 30, , पौधे का रोपण किया गया है। बाकि 4 एकड़ में पौधे रोपणी किया जाना है । जिसमें जागृति सेवा संस्था के साथी ग्रामसभा को निरंतर सशक्त बनाने का प्रयास कर रही हैं।
वन प्रबन्धन समिति अध्यक्ष सोनसिंग मरकाम, सचिव हेमंत नेताम, रामलाल नेताम, प्रेमसिंग मंडावी, ग्रामप्रमुख भीकारी यादव, फंगनू यादव, कन्हिया यादव, जीवनलाल मरकाम, बिसरू यादव, एवम समस्त ग्रामसभा , जागृति सेवा संस्था प्रोजेक्ट coordinater सरिता मानिकपुरी, समुदाय प्रशिक्षक सुनीति यादव, खुश्बू पटेल, प्रह्लाद मानिकपुरी।
0 Comments
Post a Comment