विधिक सेवा प्राधिकरण से पप्पू मोटवानी को प्रशस्ति पत्र मिला
कांकेर:- नेशनल लोक अदालत के कार्यक्रम के दौरान जन- सहयोग समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी को उनकी समाज सेवाओं तथा पर्यावरण रक्षा के प्रयासों की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस विशिष्ट महत्वपूर्ण सम्मान की उपलब्धि हेतु आम जनता ने भी अजय पप्पू मोटवानी को बधाइयां तथा शुभकामनाएं प्रदान कीं। उल्लेखनीय है कि आज नेशनल लोक अदालत का वृहद कार्यक्रम कांकेर में आयोजित किया गया, जिसमें आने वाले पक्षकारों, अधिवक्ताओं एवं विद्वान न्यायाधीशों को "जन सहयोग" संस्था द्वारा फलदार वृक्षों के पौधे वितरित किए गए। माननीय न्यायाधीशों ने भी न्यायालय परिसर में पौधारोपण करते हुए अजय पप्पू मोटवानी एवं उनकी संस्था "जन सहयोग " की प्रशंसा की। मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करने के पश्चात अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने आशा व्यक्त की कि हमारे इन पौधों की सुरक्षा की जाएगी और ये सब भविष्य में अपनी नाम पट्टिकाओं के साथ एक आदर्श उदाहरण के रूप में बने रहेंगे। आज के इस कार्यक्रम में जन सहयोग तथा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने अत्यंत उत्साह पूर्वक भाग लिया ,जिनमें उल्लेखनीय नाम "जन सहयोग" के संरक्षक नरेंद्र भाई दवे, अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी, टी के जैन, संयोग साहू, बल्लू राम यादव, प्रवीण गुप्ता, करण नेताम,शैलेंद्र देहारी,जितेंद्र प्रताप देव ,धर्मेंद्र देव, प्रमोद सिंह ठाकुर, अनुराग उपाध्याय ,संजय मंशानी आदि
ने पौधारोपण करने वालों की भरपूर सहायता की।
0 Comments
Post a Comment