जन सहयोग द्वारा सैकड़ों फलदार वृक्षों के पौधों का निशुल्क वितरण

0

 


_रक्षा करने की प्रार्थना तथा अभिनंदन करने का वचन---_

-----

काँकेर । शहर तथा प्रदेश की नामचीन समाजसेवी संस्था 

" जन सहयोग " द्वारा आज आम जनता में सैकड़ों फलदार वृक्षों के पौधों का निशुल्क वितरण किया गया, जिनमें आम तथा आंवला


के पौधे प्रमुख हैं ,जो बाजार में कीमत से मिलते हैं। संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने पौधे निशुल्क प्रदान करते हुए हर एक से अपील की है कि आप इसे ले जाकर अपने घर या बाड़ी में रोपण करें । इसकी रक्षा करें और यदि आप इस पौधे को वृक्ष बनाने में सफल रहते हैं तो अगले वर्ष आपका वंदन अभिनंदन सम्मान हमारी संस्था द्वारा किया जाएगा। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारी श्री टी के जैन ने बुजुर्गों के पैर छूकर उनसे प्रार्थना की कि वे कम से कम एक वृक्ष अपने घर में यादगार स्वरूप अवश्य लगाएं। काँकेर के गांधी चौक में जेल परिसर के निकट पौधा- वितरण कार्य किया गया, जिसमें स्थानीय वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी श्री अब्दुल रहमान, उपवन क्षेत्रपाल श्री दीनदयाल निषाद, तथा वन विभाग के ही चेतन राव पवार, दीपक भंडारी, सुनील यादव ने भी इस नेक कार्य में सहयोग दिया। जन सहयोग संस्था के संरक्षक नरेंद्र भाई दवे तथा अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा भूतपूर्व सैनिक सेवा परिषद के टी के जैन, संयोग साहू तथा जन सहयोग के उत्साही कार्यकर्ता बल्लू राम यादव, धर्मेंद्र देव, संजय मंशानी ,अनुराग उपाध्याय ,प्रमोद सिंह ठाकुर ,पप्पू साहू ,करण नेताम, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह ठाकुर इत्यादि उत्साही कार्यकर्ताओं ने वर्ष में भीगते हुए भी पौधा वितरण कार्य जारी रखा। उपर्युक्त सभी द्वारा पर्यावरण क्षेत्र में की गई इस विशेष पहल का काँकेर के नागरिकों ने हार्दिक स्वागत किया है तथा प्रशंसा की है।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment