टॉप न्यूज़ छत्तीसगढ़ /बस्तर :- जनपद तोकापाल के अजीब कारनामे,एक माह से जय्दा दिन बाद भी ग्राम पंचायत केशलुर मे हुवे कार्यो के नाम पर लाखों के भुगतान का लिखित शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं, और कार्यवाही नहीं तो आरोप सही, भाजपा की सरकार मे, इतने बेखौफ़ कैसे है अधिकारी

0

 


*जनपद तोकापाल अंतर्गत ग्राम पंचायत केशलुर मे वित्तीय वर्ष 2022-2023 व 2023-2024 मे हुवे कार्यो के नाम पर लाखों के भुगतान, जिसके बाद बिल वाउचर अनुसार जब कार्यो का जमीनी हकीकत टॉप न्यूज़ छत्तीसगढ़ नें पता लगाया तो कई कार्य जो जांच के दायरे मे आया और तो और कई कार्य तो हुवा ही नहीं, जिसके बाद बकायदा कब भुगतान हुवा, किस कार्य पर भुगतान हुवा, दिनांक क्या था भुगतान का यह सब जानकारी के साथ लिखित शिकायत कराया गया था दर्ज 24/06/2024 को अर्थात यह जांच करने की शिकायत जून मे किया गया और आज की स्थिति मे जुलाई माह ख़त्म होने जा रहा है, अब तक आवेदन पर किसी भी प्रकार का कोई जांच शुरू नहीं किया गया, या यूँ कहे की जनपद के जिम्मेदार अधिकारी और पंचायत के जिम्मेदार जनप्रतिनिधी द्वारा एक साथ ही मिलकर इस कार्य को अंजाम दिया गया है,टॉप न्यूज़ छत्तीसगढ़ बहुत जल्द जिले के कलेक्टर से मुलाक़ात कर इस निष्क्रियता से काम करने वाले अधिकारी के कार्यो पर प्रश्न करते हुवे जवाब माँगा जाएगा,विभाग द्वारा जांच की कार्यवाही कर ग्राम पंचायत केशलुर की भोली भाली जनता को उनका हक दिलाने का काम भी करना चाहिए*

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment