टॉप न्यूज़ छत्तीसगढ़ /खबर का हुवा असर,किन्तु जांच दल सम्बंधित जनपद कार्यलय के ही कैसे होगा पारदर्शिता से जांच, हमने भी शिकायत पत्र मे जांच दल मे हमें शामिल करने का किया था निवेदन जिससे जाँच पूरी पारदर्शिता से हो सकें
*जनपद पंचायत तोकापाल के ग्राम पंचायत केशलुर मे वित्तीय मतों से हुए कार्यो के नाम भुगतान व गड़बड़ कार्य होने की,टॉप न्यूज़ छत्तीसगढ़ नें कराई थी जांच करने की शिकायत दर्ज - जांच करने हुवा आदेश जारी*
*ग्राम पंचायत केशलुर मे वित्तीय वर्ष 2022-2023 और 2023-2024 अंतर्गत लाखों रुपय का भुगतान कार्यो पर किया गया है, जिसका जांच हेतू जनपद पंचायत तोकापाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जांच दल नियुक्त किया गया है*
*जांच दल मे जनपद कार्यलय के यह अधिकारी व कर्मचारी का नाम इस प्रकार है,*
*(1) श्री मुकेश कुमार सोनकेशरी - अनु. वि. अधि. ग्रा. यां. से. तोकापाल*
*(2) श्री नूतन साहू - उप. अभियंता*
*(3) श्री हरिश पांडे - प्रभारी पं. निरीक्षण*
*यह कार्यो के नाम पर भुगतान का होना है जांच - नल जल कार्य मे सामग्री क्रय,पंचायत भवन मे रंगाई पोताई, जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत के स्वयं के कार्य, सामग्री क्रय, स्कुल मे मिट्टी पटाई कार्य, नल जल कार्य, सड़क मरम्मत, नल जल कार्य मे पम्प क्रय, मोटर क्रय, ग्राम पंचायत की आय बड़ाने के लिए होल्डिंग कार्य निर्माण, सामग्री क्रय दिवार लेखन पुताई कार्य, पंचायत भवन मे बैठक कार्य हेतू सामग्री क्रय, पंचायत भवन मरम्मत कार्य सामग्री क्रय, नल जल कार्य हेतू सामग्री क्रय,एवं अन्य कार्य*
*अब देखना यह होगा की यह जाँच कितनी स्पीड और कितना ईमानदारी से होगा क्यूंकि टॉप न्यूज़ छत्तीसगढ़ नें होने वाली जांच दल के साथ हमें भी शामिल करने का आवेदन शिकायत पत्र मे किया किन्तु जांच करने का दिनांक व जनपद कार्यलय के अधिकारीयों के अलावा कोई बहार का व्यक्ति शामिल नहीं दिखा ऐसे मे कैसे जांच पूरी पारदर्शिता से होगी यह भी विचार करने जैसा विषय है*
0 Comments
Post a Comment