वाटरएड इंडिया के सहयोग से जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला
कांकेर:- जिला प्रशासन एवं वाटरएड इंडिया के सहयोग से जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला सुरक्षित पेयजल एवं संसाधनों के उपयोग के विशेष संदर्भ में जिला पंचायत सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें जल से संबंधित समस्त मुद्दों पर उपस्थित सभी शासकीय विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा के माध्यम से जानकारी साझा किया गया। जल संरक्षण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि हम भविष्य की पीढ़ियों के लिए जल संसाधनों को संरक्षित कर सकें। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल जी के उद्बोधन से हुआ। उनके द्वारा जिला प्रशासन एवं वाटरएड के समन्वय से किए जा रहे कार्यक्रम की सराहना करते हुए की । समस्त विभागों को सुरक्षित पेयजल और संसाधनों के उपयोग के संदर्भ में समस्त विभागों को अपनी अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करने तथा लोगो को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया । जैसा कि ज्ञात है इस पहल का मुख्य उद्देश्य सभी नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। जिसमे मुख्य बिंदु सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता, ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सुरक्षित पेयजल की सुनिश्चितता, पेयजल के स्रोतों की नियमित जांच और निगरानी। पेयजल संरक्षण, जल संरक्षण के तरीकों को बढ़ावा देना, वर्षा जल संचयन और पुनर्चक्रण की तकनीकों को अपनाना, नागरिकों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में शिक्षित करना, स्कूलों और समुदायों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन,पेयजल आपूर्ति की पाइपलाइनों की नियमित देखभाल और मरम्मत, निजी क्षेत्र, गैर-सरकारी संगठनों और स्थानीय समुदायों के साथ सहयोग। यह पहल न केवल स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायक होगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सरकार सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करती है ताकि इस महत्वपूर्ण उद्देश्य को प्राप्त किया जा सके। इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन से जिला समन्वयक बालमुकुंद देवांगन, शिक्षा विभाग के अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के तथा वन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, भूजल विभाग , स्वास्थ्य विभाग के डीआईओ , सलाहकार एवम सभी ब्लाक के ब्लाक मेडिकल आफिसर,एवं वाटरएड इंडिया से जिला समन्वयक अज़हर कुरैशी, तिलक जैन, अरुण जैन, नरेंद्र सहारे और रोशन राम साहू उपस्थित रहे।
0 Comments
Post a Comment