भानुप्रतापपुर परिवहन संघ यानि BPS चुनाव में लगा ब्रेक
भानुप्रतापपुर परिवहन संघ यानि BPS चुनाव में लगा ब्रेक
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर परिवहन संघ और संघ का चुनाव अब राजनितिक अखाडा बन चूका है,
कभी चुनाव कराने की मांग तो कभी चुनाव रोकने की मांग लगातार कई वर्षों से होती आ रहीं है।
भानुप्रतापपुर परिवहन संघ यानि BPS का चुनाव आगामी 27 जुलाई को होने वाला था परन्तु संघ के ही दूसरे पक्ष ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए SDM भानुप्रतापपुर को शिकायत कर दी,
जिस पर SDM भानुप्रतापपुर ने तत्काल स्थगन आदेश ज़ारी कर चुनावी हलचल पर ब्रेक लगा दिया।
0 Comments
Post a Comment