धूल की समस्या से परेशान, युवाओं ने दी उग्र आंदोलन के चेतावनी

0

*TOP NEWS Chhattisgarh भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*

 *भानुप्रतापपुर* नगर में धूल और खराब सड़क की समस्या अब विकराल रूप ले चुकी है, जिस कारण भानुप्रतापपुर के नगरवासी,व्यापारी,सड़कों में चलने वाले राहगीर,छोटे बच्चे,बड़े बुजुर्गों को बहुत ही गंभीर स्वांस संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।इसी निमित्त नगर के युवाओं ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा को ज्ञापन सौंपा है। नगर के युवा डिकेश साहू ने बताया कि नगर में धूल के गुब्बार उड़ने से भानुप्रतापपुर की आधे से ज्यादा आबादी आज स्वांस संबंधी गंभीर रोग जैसे:- अस्थमैटिक अटैक(अस्थमा का अटैक),श्वास लेने में तकलीफ,धूल के कणों से आंखों में जलन,त्वचा में खुजली ,फेफड़ों में इन्फेक्शन ,छींकना,नाक बहना, फेफड़े का कॉलेप्स कर जाना,गले में खराश, बाल झड़ना जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे है। साथ ही भानुप्रतापपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव के कारण ऐसे गंभीर समस्याओं का इलाज करना असंभव हो जाता है जिस कारण नगर के लोगों को इलाज के लिए दूसरे शहरों की ओर रुख करना पड़ता है, ऐसे में गंभीर विषय पर शासन-प्रशासन जनता के प्रतिनिधियों का मौन रहना काफी चिंताजनक है। इसीलिए नगर की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमने समस्त नगर वासियों की तरफ से ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन से यहां मांग किया है,कि नगर से गुजरने वाले भारी माल वाहक वाहनों के लिए बायपास की योजना बनाकर शासन से अनुशंसा कर जल्द से जल्द बायपास सड़क का निर्माण कराया जाए, धूल से मुक्ति के वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर नगर की सड़कों पर दिन में चार बार टैंकर से पानी का छिड़काव एवं नगर में प्रवेश से लेकर नगर से बाहर निकलते तक भारी माल वाहक वाहनों की गति पर नियंत्रण किया जाए,और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति जल्द से जल्द किया जाए। उक्त समस्या का निराकरण जल्दी न किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है,जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से डिकेश साहू, हिमांशु ठाकुर प्रेम शर्मा,गौरव श्रीवास्तव, भक्तेश्वर सिन्हा, कनक सिंह राजपूत, वेद सिन्हा, विवेक डडसेना,कनिष्का राजपूत आदि नगर के युवा एवं नगर वासी उपस्थित थे।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment