बीईओ ऑफिस के लेखपाल कामता प्रसाद गंगराले को सेवानिवृत्ति उपरांत दी गई बिदाई समारोह में स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित
*TOP NEWS Chhattisgarh भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
आज भानुप्रतापपुर खंड शिक्षा कार्यालय के लेखापाल कामता प्रसाद गंगराले को सेवानिवृत्ति उपरांत उन्हें खंड शिक्षा कार्यालय भानुप्रतापपुर के समस्त स्टाफ के द्वारा विदाई दी गई ।आज के विदाई समारोह में खंड शिक्षा कार्यालय के पूर्व एबीओ अरुण सिंह और पूर्व लेखपाल के. एल. ठाकुर को भी विदाई दिया गया। विदाई समारोह में कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।उन्होंने कामता प्रसाद गंगराले का तिलक लगाकर स्वागत किया। स्वागत भाषण में शिक्षा कार्यालय की ओर से एबीओ दुर्गेश सोरी ने कहा कि लेखापाल के रूप में उनका कार्य बड़ा उत्तम रहा और एक लंबे समय तक उन्होंने भानुप्रतापपुर में सेवाएं दी।
शिक्षकों के हर समस्याओं को निराकरण करने में सदैव तत्पर रहते थे।बीआरसी राधे लाल नूरेटी ने कहा की गंगराले जी सदैव अपने कार्य को पूरी लगन और ईमानदारी से करते थे कभी किसी प्रकार की कोई भी बात हो तो बेहतर तरीके से मुझे संतुलित कर लिया करते थे ।खंड शिक्षा अधिकारी सदे सिंह कोमरे ने कहा कि कार्यालय में लेखापाल का पद अत्यंत महत्वपूर्ण होता है और उस पद में कार्य कर रहे व्यक्ति को सदैव अपने कार्य के प्रति तत्पर रहना पड़ता है। और इनमे वह गुण था कभी भी कार्यालय पत्राचार हो शिक्षकों की जितनी भी समस्याएं हो उनका त्वरित निराकरण करने में इन्होंने अपना सराहनीय योगदान दिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने सेवा निवृत्ति उपरांत उनके स्वस्थ रहने की कामना की। साथ ही साथ जब भी कार्यालय में किसी बात के लिए आवश्यकता पड़ेगी उनका मार्गदर्शन हम लेते रहेंगे। विदाई समारोह के उद्बोधन के दौरान कामता प्रसाद गंगराले बड़े भावुक हो गए और अपने बिताए गए दोनों को याद करते हुए उन्होंने कहा इस कार्यालय से सभी अधिकारी कर्मचारियों का मुझे भरपूर प्यार और सहयोग मिला इसका मैं सदैव ऋणी रहूंगा ।जब कभी मेरी कभी जरूरत पड़े तो मैं हमेशा उसके लिए उपलब्ध रहूंगा ।अंत में कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा स्मृति चिन्ह ,साल ,श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया। आज इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सदे सिंह कोमरे,सहायक खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गेश सोरी,बीआरसी राधेलाल नरेटी, साक्षरता प्रभारी अशोक ठाकुर, श्याम सुंदर नेताम ,धर्मराज कोरेटी, नितेश कोडोपी, रमेश पोया,द्रोण टांडिया, संगीता पदमाकर, सुमेन ठाकुर के साथ साथ सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments
Post a Comment