हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर दो युवक आज गए जेल
हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर दो युवक आज गए जेल
TOP NEWS Chhattisgarh भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर
भानुप्रतापपुर में हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पुलिस ने दो व्यक्तियों के विरुद्ध आईटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों को हिरासत में ले लेकर जेल भेज दिया। इंटरनेट पर पोस्ट वायरल होने के बाद हिन्दु संगठन ने इसकी शिकायत पुलिस को किया जिसका संज्ञान लेते हुए मामले में त्वरित कार्रवाई किया गया है।
आज भानुप्रतापपुर पुलिस ने वसीम राजा पिता मोहम्मद याकूब उम्र 34 वर्ष निवासी संबलपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
उक्त दोनो आरोपियों द्वारा लगातार हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही थी सोशल मीडिया एवं वाट्सएप ग्रुप पर पर पोस्ट किया गया। हिंदू देवी-देवताओं को लेकर की गई टिप्पणी को देख आक्रोशित हुए हिंदू संगठन ने इसका विरोध कर रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी इंटरनेट पर वायरल करने पर मामला दर्ज किया गया है।
0 Comments
Post a Comment