छग पर्यटन विभाग में कांकेर जिला का प्रतिनिधि बनाने एक युवक ने DM को ज्ञापन सौंपा

0

 कांकेर जिले के ग्राम सोनेकंहार के युवक सलीम कुमार नुरेटी कलेक्ट्रेड कार्यालय पहुंचे।और कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि मैं भानुप्रतापपुर के एक छोटे से पंचायत का आदिवासी लड़का हूँ। और कांकेर जिले में पर्यटन स्थल बहुत कम होने के कारण हमारे कांकेर जिले में पर्यटक नहीं आते है। और वह कांकेर जिले के सभी ब्लाक घुम चुका है तथा बहुत से नये-नये पर्यटन स्थल देखने की कही बात। जोकि कांकेर जिले के पर्यटन स्थल में दर्ज नहीं है। तथा उन जगहों पर पर्यटन स्थल बनने से वहाँ के अंदरूनी गाँव वालों को भी मुलभुत सुविधांओ का लाभ मिलेगा । इसलिए वह छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग में कांकेर जिले का प्रतिनिधित्व करना चाहता है।जिसके लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग में कांकेर का प्रतिनिधि बनाने की गुहार लगाई है।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment