दो बाईक आपस में टकराये एक की मौत,दूसरा गम्भीर रूप से घायल*

0

*TOP NEWS Chhattisgarh भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*


भानुप्रतापपुर/दुर्गूकोंदल।                             

जानकारी के अनुसार दुर्गकोंदल क्षेत्र में दो बाईक सवार आपस में टकरा गए जिससे बाईक सवार की मौत गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। 

बताया जा रहा है ग्राम चाऊंरगांव निवासी जेठू पुंगाटी 36वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दूसरा बाईक सवार ग्राम भुरके निवासी राजाराम कोवाची गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जेठू पुंगाटी कराकी से घर वापस जा रहा था,वहीं राजाराम कोड़ेकुर्से से भुरके जा रहा था।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment