दिल्ली के शिक्षा क्रांति के जनक एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर भानुप्रतापपुर में आम आदमी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

0

भानुप्रतापपुर

                  आम आदमी पार्टी भानुप्रतापपुर द्वारा दिल्ली के शिक्षा क्रांति के जनक व दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तथाकथित शराब घोटाले के आरोप में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दी गई ।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष हरेश चक्रधारी ने कहा कि सत्य की जीत हुई केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार विपक्षी दलों को टारगेट कर जांच एजेंसी का दुरुपयोग करते हुए फर्जी मामले में जेल भेज रही है आज सुप्रीम कोर्ट बाबा साहेब की संविधान को मानते हुए फैसला सुनाई जो लोकतंत्र की बहुत बड़ी जीत है

मेहर सिंह वट्टी ने कहा कि मनीष सिसोदिया दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कायापलट दी जहां एक ओर लोगों का सरकारी शिक्षा से विश्वास उठ चुकी है वहां 

सरकार शिक्षा में क्रांति ला दी जिसे देखने के लिए दुनिया अमेरिका की राष्ट्रपति की पत्नी दिल्ली आई थी भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली के सरकारी शिक्षा को रोकना चाहती है इस अवसर में ब्लाक अध्यक्ष रोहित केमरों कल्याण टेकाम सुन्दर दुग्गा रैनसिंह दुग्गा ओमप्रकाश नुरेटी भुनेश्वर सेन सुमन कोला बिरेन्द्र हिडको जोहित हिडको हिरसिंह पोंटाई फुलसिंह हिडको शशी कोर्राम नंदकिशोर वट्टी, एवं आम आदमी पार्टी के जस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment