अजय फाउंडेशन कुरूद द्वारा कल तुलसी जयंती समारोह का होगा आयोजन,लाइब्रेरी ,ओपन जिम और जॉगिंग ट्रैक का होगा भव्य शुभारंभ
मुकेश कश्यप
कुरूद. संत शिरोमणी गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के अवसर पर केसीपीएस स्कूल कुरूद के पास स्थित अजय फाउंडेशन परिसर में अजय एजुकेशन एंड हेल्थ फाउंडेशन कुरूद द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। इस दौरान तुलसी साहित्य एवं चरित्र का व्याख्यान होगा।मुख्य अतिथि परम श्रद्धेय अतुल कृष्ण जी महाराज मानस मर्मज्ञ वृंदावन होंगे।अध्यक्षता कुरूद विधायक अजय चंद्राकर करेंगे।विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एल पी गोस्वामी होंगे।कार्यक्रम के दौरान नवनिर्मित लाइब्रेरी ,ओपन जिम और जॉगिंग ट्रैक का भव्य शुभारंभ भी होगा।इस कार्यक्रम के लिए नगर व क्षेत्र के आमजनमानस को आमंत्रित किया गया है।
0 Comments
Post a Comment