मोबाईल दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले चोर गिरोह का बस्तर पुलिस ने किया पर्दाफाश

0

 *टॉप न्यूज़ छत्तीसगढ़*

*ब्यूरो चिफ - नरेन्द्र भवानी*

*कोड़ेनार के डिलमिली और थाना परपा के केशलूर चैक के मोबाईल दुकानों में हुई चोरी के आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

*दोनों वारदात में दुकान के छत को तोड़कर महंगे मोबाईल, स्मार्ट वॉच की करते थे चोरी।*

*गिरोह में एक बालिग और दो विधि से संघर्षरत बालक हैं शामिल।*

 *आरोपीयों से दोनों वारदात में चोरी गये लगभग 2,50,000/-रूपये किमती मोबाईल, स्मार्ट वॉच व ईयरफोन जप्त किया गया।* 

*थाना परपा के अपराध क्रं0-131/2024 धारा 331 (4), 305 (ए) भा0न्या0सं0।*

*थाना कोड़ेनार के अपराध क्रं0-73/2024 331 (4), 305 भा0न्या0सं0।*

*नाम आरोपी:- अजय हपका पिता स्व. भदरू उम्र 19 वर्ष निवासी भैरमगढ़ जिला बीजापुर और दो विधि से संघर्षरत बालक।*  



*पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा। केशलूर क्षेत्र के आस-पास लगातार मोबाईल दुकान में चोरी होने की रिपोर्ट, थाना कोड़ेनार व परपा में दर्ज की गयी। जिस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्ग दर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. केशलूर विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा दिलबाग सिंह एवं थाना प्रभारी कोड़ेनार मोहम्मद तारीक के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सहायता के आधार पर संदेहीयों की पता तलाश करते आरोपी अजय हपका और एक विधि से संघर्षरत बालक को पूछताछ हेतु पकड़ा गया। जिन्होने अपना जुर्म कबूल किया। जिनके निशानदेही पर चोरी गये मोबाईल, स्मार्ट वॉच, इयरफोन किमती लगभग2,50,000/-रूपये का मशरूका आरोपीयों से जप्त किया गया।*


*गिरोह का एक सदस्य विधि से संघर्षरत बालक फरार है। जिसकी पता साजी जारी है। गिरफ्तार आरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है।*

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment