बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हमलों पर छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी नें कह दी यह बड़ी बात
*भवानी नें कहा हैँ की बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हो रही हिंसा में कट्टरवादियों ने मानवता की सभी हदें लांघ दी हैं। हिंदुओं (Hindu) के घरों को और शेख हसीना (Sheikh Hasina) की पार्टी आवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुन-चुनकर कत्लेआम किया जा रहा है सारी मानवता को लांघ कर यह कृत्य बेहद निंदा का विषय हैँ । बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की हत्या और मंदिरों को आग के हवाले करने से कट्टरपंतियों का नियत साफ साफ दिखाई पड़ता हैँ और यह भी कहना बिलकुल सत्य होगा की ऐसा करने वाले किसी विशेष धर्म या वर्ग के नहीं हो सकते हैँ, ऐसे कृत्य करने वाले केवल और केवल कट्टरता बने रहने जैसे वाले बीमारी की तरह बीमार पड़ चूके हैँ, जिसका खामियाजा वहां के भोले भाले हिन्दुओ माँ बहन भाइयो को उठाना पड़ रहा हैँ*
*भवानी नें आगे कहा हैँ की शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में राजनीतिक स्थिति अस्थिर बनी हुई है,पूरे देश में दंगे हो रहे हैं,अल्पसंख्यक और हिंदू समुदाय पर हमले किए जा रहे हैं।*
*वही आगे भवानी नें कहा की सन 1971 के युद्ध मे भाग लेने वाले पूर्व विंग कमांडर देवेंद्र सिंह अनुसार इन सबके पीछे एक साजिश है। हिंदुओं पर बहुत अत्याचार हो रहा है। यह सब छात्र नहीं कर सकते। छात्रों की मांगें जायज थीं और उन्हें पूरा कबका का किया गया है।*
*भवानी आगे कहा हैँ कि बांग्लादेश की स्थिति दिल दहला देने वाली है। उन्होंने छात्रों के विरोध-प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि छात्रों का विरोध इस रूप में नहीं हो सकता। पूर्व विंग कमांडर की माने तो उन्होंने कहा, हैँ "बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति दिल दहला देने वाली है। किसी भी चीज पर कोई नियंत्रण नहीं है। आगजनी और दंगे हो रहे हैं। भीड़ ही सब कुछ नियंत्रित कर रही है। इन लोगों को किसका समर्थन प्राप्त है, यह समझना मुश्किल है। छात्रों का विरोध इस तरह का रूप नहीं ले सकता।" उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में चल रही अशांति के पीछे कोई साजिश लगती है।*
*भवानी नें कहा की बढ़ते विरोध-प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में राजनीतिक स्थिति अस्थिर बनी हुई है। अपने इस्तीफे के बाद शेख हसीना सोमवार शाम को भारत पहुंची थीं।*
0 Comments
Post a Comment