शाला प्रबंधन समिति के कार्य और दायित्व से अवगत हुए एस एम सी के सदस्य

0

 जिला प्रशासन एवं वाटरएड इंडिया के सहयोग से विगत वर्षों से शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के क्षेत्र में समस्त शासकीय विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जिला उत्तर बस्तर कांकेर(छत्तीसगढ़) में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों के कार्य, दायित्व एवं भागीदारी पर ब्लॉक लेवल पर कांकेर, चारामा एवं नरहरपुर में किए जाने का प्रस्ताव है। 

आज दिनांक 07/08/2024 को जनपद पंचायत कांकेर सभा कक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी श्री अश्विनी यादव जी के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ कर उपस्थित सदस्यों का स्वागत कर वाटरएड इंडिया द्वारा संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए, उपस्थित विभिन्न शासकीय विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों से शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, सदस्य, सचिव, प्रधानपाठक एवं विशिष्ट शिक्षाविदों को अपने अपने विद्यालयों में एस.एम.सी. सदस्यों को सक्रिय करने तथा उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु संकल्पित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों, एस.एम.सी. सदस्यों से विद्यालय के अंदर एवं बाहर के वातावरण किस प्रकार होनी चाहिए इस पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। साथ ही बाल कैबिनेट के बच्चों को एस.एम.सी. में बच्चों के प्रतिनिधित्व के रूप में शामिल करने, शनिवार को बैगलेस डे के दिन विभिन्न प्रकार के कौशल एवं बच्चों के रुचि अनुसार कार्यक्रम आयोजित करने हेतु एकमत हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला प्रशासन कांकेर एवं वाटरएड इंडिया से जिला समन्वयक अज़हर कुरैशी, तिलक जैन अरुण जैन नरेंद्र सहारे और रोशन राम साहू उपस्थित रहे।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment