भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक को अब राजा के नाम से जाना जाएगा
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
भानुप्रतापपुर नगर के मुख्य चौक यानी बाबा सतराम साह चौक को अब नये नाम राजा भानुप्रताप देव से पुकारा जाएगा। इसके लिए 7 अगस्त को नगर पंचायत में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया था। जिसमे सभी समाज प्रमुख एवं गणमान्य नागरिक परिषद की टीम मौजूद रहे जिन्होंने अपने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में यह सुनिश्चित नही हुआ है कि नगर के मुख्य चौक का नाम राजा के नाम से ही पुकारा जाएगा। इसके लिए नगर पंचायत के परिषद द्वारा फिर 8 अगस्त को एक बैठक रखकर आए हुए विचार बहुमत को लेकर विचार मंथन किया जिसके बाद परिषद ने निर्णय लेकर यह घोषणा किया है कि अब से यह चौक राजा भानु प्रताप देव के नाम से जाना जाएगा।
0 Comments
Post a Comment