कोरर क्षेत्र के मरकाटोला से जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है, जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे होने करण कभी भी दुर्घटना कि आशंका बनी रहती है
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर कोरर क्षेत्र के मरकाटोला से जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। अब बरसात का सीजन होने के कारण इन गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है। सड़क की इस स्थिति से ग्रामीण दुखी हैं। बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी सड़क नहीं सुधर पाई है।
कांकेर जिले में सड़कों की जाल बिछा कर विकास के दावे किए जा रहे हैं। गांव-गांव में आवागमन के लिए सड़कें बनाई जा रहीं हैं। पर देख रेख के अभाव एवं गुणवत्ता में कमी के चलते ये सड़कें समय से पहले ही जर्जर हो रहीं हैं और अब ये जनता के लिए परेशानी बनकर आए दिन दुर्घटना को आमंत्रित करते रहती हैं। मजबूरी में जनता उन बदहाल सड़कों पर जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने को मजबूर है। खास बात तो यह है कि इन सड़कों पर विकास का वादा करने वाले जनप्रतिनिधि भी यात्रा करते हैं। पर वे भी पद में आने के बाद अपने वादे भूल जाते हैं। कांकेर से कोरर को जोडऩे वाली सड़क काफी इंतजार के बाद बनी थी। ग्रामीणों ने बताया कि बीच में करीब 06 किलोमीटर की सड़क का काम सालों से अटका हुआ है। काफी दिनों बाद मकड़ी से मरकाटोला तक सड़क का निर्माण पूरा हुआ था। पर बनने के कुछ ही महीनों बाद सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी। धनेलिकन्हार से जरा सा आगे नया सड़क व पुल का निर्माण किया गया है l वहा जगह- जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गया है l बीच करीब 02-03 किलोमीटर दूरी के बाद सड़क काफी खस्ताहाल में है। वर्तमान में इस सड़क की हालत यह है कि कई स्थानों पर सड़क है या नहीं, इसका पता ही नहीं चलता। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। इस मार्ग पर दर्जनों यात्री बसें और दो पहिया, चार पहिया वाहन चलते हैं। जहां यात्री यात्रा के पहले भगवान को याद करते हैं।
0 Comments
Post a Comment