छात्र दुर्घटना बीमा राशि का वितरण
ब्यूरो चिफ - नरेन्द्र भवानी
*आज दिनांक को क्षेत्रीय विधायक विनायक गोयल ने विकास खंड अंतर्गत संकुल केंद्र - आंजर, मारडूम, तराईभाटा, मांदर, मटनार, अलनार व उसरीबेडा के कुल 10 बच्चे जो आकस्मिक दुर्घटना से काल कवलित हो गए बच्चों के परिजनों से घर जाकर व्यक्तिगत रूप से भेंट कर संवेदना व्यक्त की।
विकास खंड लोहंडीगुड़ा के विभिन्न संकुल अंतर्गत अध्ययनरत बच्चे जिनकी दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो गई उन शोक संतप्त परिवार के परिजनों के छात्र बीमित राशि रुपये 1.00 लाख का चेक प्रदाय किया गया। प्रत्येक मृतक परिवार में एक एक वृक्षारोपण किया गया*
*विधायक महोदय के साथ श्री नरसिंह ठाकुर मंडल अध्यक्ष, रैतु राम जिलापंचायत सदस्य बसंत कश्यप सदस्य जनपद सदस्य विनय मौर्य, डमरू भारद्वाज, विकेश रंगारी चैनू सिंह डोमूराम तुलसीराम भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।*
*विधायक ने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस देते हुए, कहा की मैं व्यक्तिगत स्तर पर आपके साथ सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा।*
*कार्यालयीन स्तर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी शालिनी तिवारी, खंड स्त्रोत समन्वयक पीलाराम सिन्हा, सम्बंधित संकुल शैक्षिक समन्वयक उपस्थित रहे।*
0 Comments
Post a Comment