श्रीवास्तव शिक्षक संघ पेंशनर प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक बनाए गए

0

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक में पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से पेंशनर प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक बनाया गया ।इस आशय का पत्र प्रांताध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर द्वारा जारी कर दिया गया ।

श्रीवास्तव, विगत 38 वर्षों से छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की विभिन्न स्तर की इकाइयों में पदाधिकारी के रूप में कार्य करते रहे है और पूरी सक्रियता एवं प्रतिबद्धता के साथ शिक्षा हित,छात्र हित एवं शिक्षक हित को संरक्षित करने का कार्य करते रहे है ,संघर्षशील व्यक्तित्व के बावजूद उन्हें उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कई बार सम्मानित भी किया गया,5 बार जिला कलेक्टरों ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया,निर्वाचनों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया,राज्यपाल सम्मान तथा मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से वे सम्मानित किए गए ।

श्रीवास्तव की नियुक्ति पर जिला अध्यक्ष टिकेश ठाकुर,शिक्षक संघ के विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारियों जौहर ठाकुर,रामशरण जैन, शिवसिंह भदौरिया, दसारी जुर्री ,तारा पोटाई, डी के भास्कर,जीवन नेताम,नरेंद्र मोहन शर्मा सहित शिक्षकों ने बधाई देकर खुशी जाहिर की है ।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment