जगदलपुर के पंडित दीनदयाल वार्ड में बालाजी केयर हॉस्पिटल जिसमें अस्पताल की लापरवाही से ले ली एक निर्दोष की जान।
जगदलपुर जगदलपुर के पंडित दीनदयाल वार्ड में बालाजी केयर हॉस्पिटल जिसमें अस्पताल की लापरवाही से ले ली एक निर्दोष की जान।
सर्व अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष विक्रम लहराने बताया की उनको एक फोन आया और रामपाल यादव जो बीजापुर का निवासी है उनके परिजनों का कहना था हमारे साथ बालाजी केयर के अस्पताल में पूर्ण व्यवहार एवं लापरवाही करते हुए मेरे परिवार के मुखिया को लापरवाही करते हुए मृत घोषित कर दिया गया।
उसके बाद मैं बहुत पर में स्थित बालाजी केयर पहुंच और पहले घटना की परिजन से चर्चा कर अस्पताल के इंचार्ज जो थे उनसे चर्चा किया चर्चा में उन्होंने कहा की उनको लाया गया था पूरा इलाज चल रही है थी यहां सब कुछ ओके लेकिन किस कारण से मृत्यु घोषित किया गया वह बात ही नहीं पाए फिर मैंने उनसे कहा की आप अपने जो डॉक्टर हैं वह स्पेशलिस्ट जो घुटने के डॉक्टर थे उनको बुलाए कुछ देर बात करेंगे पूरी घटना की जानकारी लेंगे लेकिन उन्होंने बताया डॉक्टर साहब बिजी हैं 2:00 बजे के बाद ही आते हैं आप 2:00 बजे के बाद लिए उनसे मिलने ठीक है कहा हमने परिजन के साथ बालाजी हॉस्पिटल केयर के सामने धरना प्रदर्शन चालू कर दिया एवं साथी माननीय कलेक्टर महोदय माननीय एडिशनल एसपी महोदय जी से फोन से चर्चा हुई और बताया गया उनको की घटना कोशिश प्रकार है बीजापुर के निवासी ग्राम मतवाला राम रामपाल यादव जो 45 वर्षी है एवं उनका व्यवसाय ऑटो चालक के रूप में करते हैं 23 अगस्त को उनको बालाजी केयर में लाया गया था जो स्वस्थ थे मात्र एक छोटे से घुटने की दर्द की वजह से इलाज के दौरान पहुंचे थे डॉक्टर ने पहले सुहाना का नहीं किया उसके बाद पैसा उनसे बन सकता है इसलिए उन्होंने बताया कि हमारे पास डॉक्टर नहीं है और हम बाहर के डॉक्टर को बुलाकर आपका इलाज करवाएंगे तब तक आप हमारे हॉस्पिटल में एडमिट रहिए एवं आपकी ट्रीटमेंट टेस्ट के माध्यम से जारी रहेगा थोड़ी देर बाद उन्होंने ब्लड का सैंपल लिया और टेस्ट में भेजने के बाद शाम को रिपोर्ट में बताया गया कि आपकी किडनी में सूजन आया हूं पानी आ चुका है दूसरे दिन बताया गया आपको पीलिया हो चुका है तीसरे दिन बताया गया आपको पेट की समस्या है इसी प्रकार भाटी-भांति रोगों का हवाला दिया गया जितना हो सकता था उतना गरीब दंपति से पैसा देखने का काम किया उसके पश्चात आज सुबह 7 से 8 के बीच में उनकी मृत्यु घोषित कर दिया गया क्योंकि आप कारण समझ नहीं आ रहा है मृत्यु हुई कैसे संदेह है हमने जब जांच किया पाया बातों के माध्यम से की बालाजी केयर के कर्मचारी थे एवं चिकित्सक ने सही जवाब नहीं देकर गोल-गोल घूमने का प्रयास किया उसके बाद हमने अस्पताल के सामने परिजन के साथ शांतिपूर्ण तरीके से धरना में बैठ गए तत्पश्चात शासकीय अमला जगदलपुर तहसीलदार एवं थाना प्रभारी जगदलपुर एवं बुद्ध घाट घटनास्थल पर पहुंचे साथी जगदलपुर सीमा चौक अधिकारी पहुंचे एवं उच्च अधिकारी पहुंचे घटनास्थल क्योंकि बड़ा मामला है ऐसा ही बस्तर जिले में लगातार एवं अस्पताल खोला गया है जहां लापरवाही लगातार सामने आ रहा है हमने इसकी जांच के लिए अपनी आवाज उठाने के लिए उन गरीब की आवाज को प्रशासन तक एवं उच्च अधिकारी तक पहुंचाने का प्रयास किया जहां निर्णय निकल गया की मृतक रामपाल यादव के पार्थिव शरीर को थाना के माध्यम से परिजन के साथ पोस्टमार्टम हेतु सासाकी य हॉस्पिटल डिमरा पाल में भेजा गया अब जब तक रिपोर्ट नहीं आती पोस्टमार्टम की तब तक बालाजी केयर हॉस्पिटल बंद रहेगी सील रहेगी एवं रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा इसके लिए उच्च अधिकारियों ने जांच दलगठित किया है साथी परिजन के साथ मिलकर हमने गरीब मृतक के परिवार को बालाजी केयर हॉस्पिटल के अध्यक्ष एवं उनके संपादक संपादक के नाम पर मित्र के परिजन को 50 लख रुपए मुआवजा देने का मांग रखा साथी बालाजी केयर हॉस्पिटल की लाइसेंस को रद्द किया जाए एवं उनके डॉक्टर एवं कर्मचारी संस्थापक के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए अगर करवाई सुनिश्चित ढंग से नहीं होती है तो आगे की रणनीति बनाएंगे और प्रेस वार्ता कर पूरा खुलासा करेंगे धरना भी प्रदर्शन करेंगे इस कार्यक्रम में उपस्थित चरण अनुसूचित जाति समाज के जिला अध्यक्ष विक्रम लहरिया युवा मंच के अध्यक्ष नरेंद्र भवानी मोहसिन खान परिसर के अध्यक्ष सतीश वानखेडे सर्व अनुसूचित जाति के उपाध्यक्ष मनीष गढ़ पाली परिजन के साथ आए लोग एवं भारी संख्या में उपस्थित होकर पीड़ित जान को न्याय दिलाने हेतु अथक प्रयास किया
0 Comments
Post a Comment