संबलपुर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता तथा दही लूट का आयोजन

0

*लोकेशन भानुप्रतापपुर*

*रिपोर्टर संतोष बाजपेयी* 

*मोबाइल 6261353086*


*भानुप्रतापपुर*

सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ प्रांत रायपुर से संबद्ध स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर संबलपुर में आज दिनांक 27 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को विद्यालय में राधा , कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता तथा दही लूट का आयोजन किया गया ,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती मनीषा ठाकुर जनपद सदस्य , अध्यक्षता सुश्री नलीनिप्रभा बाजपेयी अध्यक्ष श्री सरस्वती शिक्षा समिति संबलपुर तथा विशेष अतिथि श्रीमती अनिता रावटे सरपंच ग्राम पंचायत संबलपुर और श्रीमती वीणा चुरेंद्र समिति के सदस्य रहें , सर्वप्रथम राधा और कृष्ण का वेश धारण किए भैय्या, बहिनों को वाहन में बिठाकर नगर भ्रमण के लिए निकाली गई उसके पश्चात विद्यालय में राधा,कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ, अंत में दही लूट का आयोजन किया गया , सभी भैय्या , बहिन इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए , राधा सजाओ प्रतियोगिता कक्षा अरुण ,उदय में बहिन महक कठेले प्रथम ,बहिन भीमांशी रावटे द्वितीय , राधा सजाओ प्रतियोगिता कक्षा प्रथम , द्वितीय बहिन जिसका पुजारी प्रथम ,बहिन नायरा जांगड़े द्वितीय तथा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता कक्षा अरुण ,उदय बहिन गुंजन निषाद प्रथम ,भैय्या गीतांशु कोसमा द्वितीय तथा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता कक्षा प्रथम,द्वितीय में भैय्या यश नायक प्रथम तथा भैय्या क्षीप्रांश बाजपेयी द्वितीय स्थान प्राप्त किए ,समस्त विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया तथा शेष भैय्या ,बहिनों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया,इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर संस्था संबलपुर के समस्त आचार्य एवं दीदियां तथा अभिभावक बंधु और मातृशक्ति भारी संख्या में उपस्थित रहें ।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment