ग्राम पंचायत साधुमिचगांव के आश्रित ग्राम गरदा में मूलभूत सुविधाओं से वंचित है ग्रामीण

0

*TOP NEWS Chhattisgarh भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*


*भानुप्रतापपुर*

दुर्गूकोंदल ग्राम पंचायत साधुमिचगांव आश्रित ग्राम गरदा तहसील दुर्गूकोंदल जिला उत्तर बस्तर कांकेर के मूल निवासी हैं आश्रित ग्राम गरदा गांव की दूरी महज 07 किलो मीटर है जिसके लिए सभी ग्रामीण पिछले कई वर्षों से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन इसे अनदेखा कर रही है और आज तक पक्की सड़क से हमें वंचित रखा गया है पक्की मार्ग न होने के कारण ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को अवगत कराते हुए कई आवेदन किया गया है, लेकिन इसकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते ग्रामीणों को इस कच्ची सड़क पर चलने मे काफी कठिनाई को सामना करना पड़ता है ।इसके कारण किसानों को बरसात के दिनो मे इस कच्ची सड़क से ही बीज लाने ले जाने में काफी परेसानी उठाना पड़ता है। एवं साथ ही शिक्षकों को भी इस सड़क से बरसात के दिनो मे बच्चो को पढ़ने के लिए स्कूल जाना पड़ता है शिक्षक भी बच्चों को पढ़ने के लिए इस कठिन सड़क से जाना पड़ता है । बहुत सारी कठिनाई को पार कर शिक्षक अपने कर्तव्य का पालन करते हैं,ग्राम वासी इसके साथ ही बाजार हाट राशन पानी जैसे कई सारी समस्याओं एवं बीमारियों से जूझते हुए आपातकालीन परिस्थितियों में एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाती है l जिसके कारण बीमार मरीज को ग्राम वासी कंधों के सहारे चिकित्सा सुविधा के लिए पैदल ही ले जाना पड़ता है। वह कच्ची सड़क होने के कारण बरसात के दिनों में अधिक ज्यादा दलदल होने के कारण लोगों को इस दलदलीय क्षेत्र से गुजरने में भी काफी सारी समस्या का सामना करना पड़ता है ।वह कई बार ग्रामीणों द्वारा शासन प्रशासन को आवेदन भी प्रस्तुत किया जा चुका है, इसके बाद भी अभी तक इस गांव में मूलभूत सुविधा अभी तक नहीं मिली है। गांव के ग्रामीण जन चैतू रजनू राम, अजय ,सगनी रामबाई, शांति, राजेश ,सुपोतिन, सनाय बाई, मानिता पुडों , बृजलाल धनसिंह एवं समस्त ग्रामवासि उपस्थित रहे।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment