डिवीजन पब्लिक स्कूल मरकाटोला के छात्र-छात्राओं द्वारा एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के तहत स्थानीय कुम्हारों के द्वारा मिट्टी से बर्तनो बनाने की कला जान

0


*TOP NEWS Chhattisgarh भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*

 *भानुप्रतापपुर* 

कोरर डिवाइन पब्लिक स्कूल, मरकाटोला के छात्र छात्राओं ने एक दिवसीय शैक्षणिक यात्रा के तहत स्थानीय कुम्हारों के द्वारा तैयार किए जा रहे उनके पारंपरिक मिट्टी के बर्तनों की कला के बारे में जानने के लिए ग्राम गोटापारा चिल्हाती निवासी नीलकंठ चक्रधारी के आवास पर जा के उनके द्वारा निर्मित मिट्टी के बर्तन को कैसे बनाते है जाना। इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों को इस पुरानी कला में निहित जटिल कौशल और कठिन परिश्रम से अवगत कराना था।

यात्रा के दौरान, छात्र छात्राओं को कुम्हार के द्वारा चाक को घुमाते हुए चाक पर काम कैसे करते है और सटीकता से मिट्टी को आकार देते हुए देखने का मौका मिला। कुम्हार ने मिट्टी तैयार करने से लेकर उसे ढालने, सुखाने और फिर उसे पकाने तक की प्रक्रिया और विभिन्न तकनीकों को छात्र छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी।


यह यात्रा न केवल शैक्षणिक थी बल्कि छात्रों के लिए एक मनोरंजक अनुभव भी रही। छात्रों ने मिट्टी के बर्तनों की कला में निहित रचनात्मकता और धैर्य की सराहना की, और इससे उनकी पारंपरिक शिल्पों के प्रति जिज्ञासा बढ़ी।

  इस शैक्षणिक यात्रा में डिवाइन पब्लिक स्कूल मरकाटोला के प्राचार्य प्रगति स्वाइन के नेतृत्व में छात्र छात्राओं को ऐसे समृद्ध अनुभव प्रदान करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के कारण यह यात्रा बेहद संगठित, सुरक्षित और यादगार रही। शिक्षकों ने इस आयोजन को समन्वित करने, छात्रों का मार्गदर्शन करने और यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कि सभी ने यात्रा का भरपूर आनंद लिया।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment