राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी से भड़के कांग्रेसजनों ने कांकेर ऊपर नीचे मार्ग पर भाजपा नेता का फूंका पुतला

0

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष तथा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित सार्वजनिक टिप्पणी व बयानबाजी करने वाले नेताओं के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 18 सितम्बर दिन-बुधवार को ऊपर-नीचे रोड के पास -कांकेर में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू तथा शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ का पुतला दहन कर बयान का विरोध किया ।


जिला कांग्रेस महामंत्री सुनील गोस्वामी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. बिट्टू ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देश का नंबर वन आतंकी कहा जाना बेहद ही आपत्तिजनक है । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस परिवार के सदस्य हैं वह आतंकी घटना से पीड़ित परिवार है, उनके लिए भाजपा नेता बिट्टू द्वारा किया है बयान उनके मानसिक दिवालियापन तथा बड़बोलेपन का परिचायक है,जिसकी कड़े शब्दों में हम निंदा करते हैं ।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment