ब्राह्मण एवं राजपूत (क्षत्रिय) समाज नें 10% EWS आरक्षण को छत्तीसगढ़ प्रदेश में लागू करनें हेतु संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ के मंत्री श्री लखन लाल देवांगन को सौपा ज्ञापन

0

*TOP NEWS Chhattisgarh भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*

भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में 

आज श्री लखन लाल देवांगन मंत्री, वाणिज्य और उद्याेग एवं श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन का जिला कांकेर के भानुप्रतापपुर विकासखंड में प्रवास था ,इस दौरान ब्राह्मण एवं राजपूत (क्षत्रिय) समाज भानुप्रतापपुर, जिला- उ.ब. कांकेर द्वारा संयुक्त रूप से एक विस्तृत ज्ञापन सह मांग पत्र सौप कर केंद्र सरकार की मनशा अनुरूप छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी 10% EWS आरक्षण को यथा शीघ्र लागू करने की मांग की गई. इस दौरान भानुप्रतापपुर विकासखंड के ब्राह्मण एवं राजपूत (क्षत्रिय) समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित 

 थे।प्रदेश के सामान्य/EWS वर्ग की मांग को ले कर किए गए इस प्रयास के लिए छत्तीसगढ़ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) संघर्ष समिति ब्राह्मण एवं राजपूत (क्षत्रिय) समाज का आभार व्यक्त करता है।

हम और भी अन्य समाज के सामाजिक बंधु 10% EWS की मांग के लिए सामने आए यही अपेक्षा रखतें हैं।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment