उचित मूल्य की दुकान विक्रेताओं को नहीं मिल रहीं कमीशन, मंत्री को सौंपा ज्ञापन

0

TOP NEWS Chhattisgarh भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*

*भानुप्रतापपुर* 

भानुप्रतापपुर उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेताओं को 6 माह से कमीशन राशि नहीं मिली है। इसको लेकर विक्रेताओं ने बुधवार को भानुप्रतापपुर पहुंचे कैबिनेट वाणिज्य उद्योग एवं श्रम विभाग लखन लाल देवांगन को आवेदन सौंप कर लंबित कमीशन राशि तत्काल दिलाने व नियमित रूप से प्रति माह यह राशि दिलाने की मां की है । उचित मूल्य दुकान संघ के प्रदेश प्रवक्ता किशन सोनी ने मंत्री को अवगत कराया हर वर्ष बारदाना का उठाव होने के पहले पूर्व की राशि दे दी जाती थी। लेकिन इस वर्ष अप्रैल से लेकर अगस्त तक का बारदाना का उठा हो चुका है लेकिन राशि हमें अभी तक नहीं मिली है। 2023 से यह लंबित है। ईपोस मशीन के माध्यम से राशन सामग्री का वितरण किया जाता है इसमें प्रति क्विंटल ₹21 मिलता है जो 2 वर्षों से नहीं मिल पाई है । मुक्त राशन योजना के तहत पोषण आहार मध्यान भोजन, महतारी जतन योजना, एवं नमक की निशुल्क वितरण हमारे द्वारा राशन दुकान के माध्यम से किया जाता है। पिछले 3 वर्षों से इसकी कमीशन राशि है नहीं मिली है। अप्रैल 2022 में हमारे द्वारा चावल दिया गया था उसकी राशि हमारे द्वारा दिया गया था। और हितग्राहियों को मुक्त राशन का वितरण कराया गया था । लेकिन यह राशि हमें अभी तक वापस नहीं मिली है। इन समस्याओं को तत्काल निराकरण की मांग मंत्री से किया गया। हम सभी विक्रेता आर्थिक रूप से परेशान है। इसका जल्द निराकरण करने की मांग की गई है। इस मौके पर कन्हैया ठाकुर, विष्णु, चंद्र प्रकाश, दयालुराम, नवलु ध्रुव, दीनदयाल जैन, सोनबत्ती, उत्तम कुमार, मसूराम आदि उपस्थित थे।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment