रेत उत्खनन के लिए ठेकेदार हुए सक्रिय... नवागांव नदी से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन
*TOP NEWS Chhattisgarh भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
भानुप्रतापपुर दुर्गुकोंदक ब्लॉक के ग्राम नवागांव में फिर से ठेकेदार रेत उत्खनन के लिए सक्रिय हो रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व खनिज विभाग ने अवैध रेत उत्खनन में कार्यवाही किया था और रेत को जप्ती भी बनाया था। लेकिन ठेकेदार द्वारा अधिकारियों को मैनेज कर रेत को रात के अंधेरे में रेत को बड़े शहरों में सप्लाई कर रहे हैं व नदी से रेत उत्खनन में जुट गए हैं। प्रदेश में किसी भी पार्टी की सरकार रहे रेत ठेकेदार इस क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रहे है और वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में तो रेत ठेकेदार खुलेआम तरीके से नदियों से रेत का उत्खनन करने में लगे हुए हैं। बीते कुछ दिनों से ग्राम नवागांव में डम्प रेत को रात के अंधेरे में ठेकेदार चैन माउंटेन के माध्यम से हाइवा में लोड कर रहे हैं और बड़े शहरों में सप्लाई करने में लगे हुए हैं। यहां पूरा खेल खनिज व राजस्व विभाग के जानकारी में चल रहा है।
0 Comments
Post a Comment