सरस्वती शिशु मंदिर संबलपुर भैय्या एवं बहिन प्रांत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कोनी बिलासपुर के लिए हुए रवाना
*TOP NEWS Chhattisgarh भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
धर्म नगरी संबलपुर में
सरस्वती शिशु मंदिर के भैय्या आदित्य नाग और बहिन बिंदिया तिवारी कल प्रांत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कोनी बिलासपुर के लिए प्रात: रवाना हुए। इस शुभ पवन बेला में समिति के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों तथा सभी आचार्य/ दीदीजी उपस्थिति रहे, सभी लोगों ने भैया आदित्य नाग एवं बहिन बिंदिया तिवारी को अग्रिम बधाई तथा शुभकामनाएं प्रदान किए।
0 Comments
Post a Comment